धनबाद(DHANBAD): धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल की शिकायत पर धनबाद के बरवा अड्डा थाने में धनबाद लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी विधायक ढुल्लू महतो और गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. कृष्णा अग्रवाल ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की थी. पुलिस ने उन्हें हाउस गार्ड उपलब्ध करा दिया है और उन्हें हर सुरक्षा का भरोसा दिया है.
प्रिंस खान की धमकी के बाद शिकायत दर्ज
कृष्णा अग्रवाल ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को एक पत्र लिखकर धनबाद से भाजपा प्रत्याशी के नाम पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था. उसके बाद कृष्णा अग्रवाल और विधायक ढुल्लू महतो के बीच बहस का एक ऑडियो वायरल हुआ था. उसके बाद प्रिंस खान ने भी एक ऑडियो जारी कर विधायक सरयू राय और कृष्णा अग्रवाल को धमकी दी थी. लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज कर लिया है. यह मामला भारतीय दंड विधान की धारा 387,109,504,506,और 120 बी के तहत दर्ज किया गया है.
इधर , धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर कहा है कि प्रिंस खान के नाम से 30 मार्च को जारी ऑडियो क्लिप की फोरेंसिक जांच होनी चाहिए. उन्होंने रविवार को राज्य के मुख्य सचिव, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कहा है कि ऑडियो क्लिप की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. यह क्लिप उनके खिलाफ दुष्प्रचार के लिए प्रसारित कराया गया है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो