रांची - झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री और जामताड़ा से कांग्रेस के प्रत्याशी इरफान अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से इस संबंध में आदेश दिया गया था .इरफान अंसारी के खिलाफ जिले के जामताड़ा थाना में मामला दर्ज हुआ है.
जानिए क्यों हुआ इरफान अंसारी पर मामला दर्ज
झारखंड सरकार के मंत्री और जामताड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी के खिलाफ जामताड़ा थाना में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है. रांची स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के आदेश पर जामताड़ा एफ एस टी की टीम के मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार मंडल के लिखित आवेदन पर यह मामला दर्ज किया गया है. इसकी कांड संख्या 221/ 2024 है.
मालूम हो कि मतदान से पूर्व जामताड़ा के कांग्रेस प्रत्याशी ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर यह आरोप लगाया था कि लड़कियों का इस्तेमाल कर उनके खिलाफ कोई उत्पीड़न का आरोप लगाया जा सकता है. इरफान अंसारी ने वीडियो में कहा था कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि भारतीय जनता पार्टी उनके खिलाफ कुछ इस तरह का उत्पीड़न की साजिश रच सकती है.
भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से की थी शिकायत
कांग्रेस के प्रत्याशी और राज्य सरकार में मंत्री इरफान अंसारी के इस वीडियो को आधार बनाकर भारतीय जनता पार्टी ने रांची स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार को वीडियो उपलब्ध कराते हुए एक शिकायत पत्र दिया था और इस मामले पर संज्ञान लेने का आग्रह किया था. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त को इसकी जांच करने का तुरंत आदेश दिया था. जांच कर मामला दर्ज करने का आदेश निर्गत हुआ था. इसी आदेश के आधार पर मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ जामताड़ा थाना में मामला दर्ज कराया गया है. इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है. उल्लेखनीय है कि जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से सीता सोरेन भाजपा की प्रत्याशी हैं.