टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-सभी दल आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल लगातार संकल्प यात्रा करके हेमंत सरकार की नाकामियों पर बोलते रहते हैं. इसी कड़ी में झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित मंझगाव में बाबूलाल की संकल्प यात्रा पहुंची . भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान अपने संबोधन में सोरेन परिवार पर आगबबूला हो गए. उन्होंने कहा कि महाजनों से लड़ते-लड़ते शिबू सोरेन के परिवार खुद ही महाजन बन बैठे हैं. झारखंड के पहले मुख्यमंत्री ने ईडी के दिए चार समन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाजिरी नहीं लगाने पर भी जोरदार प्रहार किया. उनका कहना था कि कही न कही गलत करने का डर उन्हें सता रहा है.
‘लूट-खसोट वाली है हेमंत सरकार’
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल ने यहां भी हेमंत सरकार की कार्यशैली और भ्रष्टाचार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बोला कि अवैध संपत्ति, गलत तरीके से कमाई करना और संपत्ति अर्जित करना उनकी आदत सी बन चुकी है. ईडी ने चार बार समन देकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बुलाया. लेकिन, वे जांच एजेंसी के दफ्तर जा ही नहीं रहें है, उन्हें पूरी तरह से फंसने का डर सता रहा है.
‘आज अंचल में पैसा देना पड़ता है’
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल ने अंचल में फैले भ्रष्टाचार पर भी जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि जाति, आयु और मृत्यु प्रमाण पत्र में भी अंचल मे पैसा देना पड़ता है. अगर घर में नई बहु आई तो राशन कार्ड में नाम जोड़वाने के लिए दो हजार घूस देना पड़ता है. इसके साथ ही ट्रांसफर-पोस्टिंग में रिश्वत के खेल को भी बताया. उनका बोलना था कि सरकारी पदाधिकारी ट्रांसफर-पोस्टिंग में रिश्वत नहीं लेते तो रिश्वतखरी नहीं होती. आज भी 700 करोड़ रुपये डीएमएफटी फंड का पैसा पड़ा हुआ है.
गिनाई मोदी सरकार की कमायाबी
जनसभा में बाबूलाल मरांडी ने मोदी सरकार की कामयाबियों को भी गिनाया. उन्होंने पीएम मोदी की तरीफ करते हुए बोला कि भाजपा की सरकार बनते ही गरीब महिलाओं के लिए सबसे पहले शौचालय बनाया गया. जबकि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रधानमंत्री आवास बनवाने में भी सफल नहीं हुए, वे पीएम आवास में भी रिश्वतखोरी का काम कर रहे हैं. बाबूलाल ने बताया कि कैसे गरीबों को पांच किलो अनाज मोदी सरकार मुहैया करा रही है. जबकि हेमंत सोरेन केन्द्र के राशन को भी बेच देती है. मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बोलते हुए मुस्लिम महिलाओं के तीन तलाक की प्रथा को खत्म करने की बात भी बताई. इसके साथ ही महिलाओं को मिले 33 प्रतिशत आरक्षण का भी जिक्र किया . बाबूलाल मरांडी का कहना था कि झारखंड में अगर बीजेपी सरकार रहती तो विकास तेज गति से होता. भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही झारखंड बना था. बीजेपी ने ही आदिवासियों के 8 लोगों को मंत्री और राष्ट्रपति आदिवासी महिला को बनाया है.