पलामू(PALAMU): पलामू ज़िले के चैनपुर प्रखण्ड में 29 अगस्त के दिन एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जिसमे बरांव गांव के मुख्य सड़क पर एक कार सवार ने 12 लोगो को रौंद दिया. जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई, तो वहीं 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए मेदिनीनगर MMCH में कराया गया भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद पूरे गांव मे मातम का माहौल है.
नशे की हालत में कार चालक ने 12 लोगों को रौंदा
आपको बताये कि सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसको देखने के लिए लोग रास्ते पर खड़े थे .उसी दौरान नशे की हालत में कार ड्राइवर का संतुलित गड़बड़ हो गया. जिसकी वजह से कार की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गये.
तीन की मौत, 9 घायल
वहीं डाल्टनगंज विधानसभा के विधायक आलोक चौरसिया घटना से मर्माहत होकर मृतक और घायलों के परिवार वालो से मुलाकात करने पहुंचे और र ढांढ़स बंधाया. इसके साथ ही सरकार से 10-10 लाख रुपये की मुआवजा देने की मांग की. वहीं एसपी रिष्मा रमेशन ने कहा कि इस घटना में संलिप्त चालक पर कानूनी कार्रवाई कर सजा दी जाएगी.
रिपोर्ट-अमित कुमार