देवघर(DEOGHAR): दिव्यांगों को अधिकार एवं सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से जागरूक करने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1992 में आज के दिन अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाने की घोषणा की गई. उसी के तहत हर साल 3 दिसंबर को विकलांग दिवस मनाया जाता आ रहा है. इसी कड़ी में बाबा नगरी देवघर में भी दिव्यांगों के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. जिला स्तर पर स्थानीय इंडोर स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 26 सौ दिव्यांगों को उनका प्रमाण पत्र और जरूरतमंदो को ट्राय साईकल दिया गया. इस मौके पर जिला के उपायुक्त सहित सिविल सर्जन और कई पदाधिकारी मौजूद रहें.
5 दिसंबर तक इंदौर स्टेडियम में दिव्यांग प्रमाण पत्र बांटा जाएगा
वहीं, जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि इसी साल 10 से 15 अक्टूबर तक सदर अस्पताल में विशेष दिव्यांगता कैंप का आयोजन किया गया था. इसमें करीब 26 सौ दिव्यांग लोगों ने अपना पहचान पत्र निर्गत करने के लिए आवेदन दिया था. जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए करीब 50 समाहरणालय कर्मियों द्वारा दिन रात मेहनत कर प्राप्त आवेदनों का बारीकी से जांच करने के बाद उनका प्रमाण पत्र बनाया गया और आज से 5 दिसंबर तक इंदौर स्टेडियम में दिव्यांग प्रमाण पत्र बांटा जाएगा. वहीं, उपायुक्त ने कहा कि जो दिव्यांग छूट गए हैं वह अपना सभी कागजातों के साथ प्रत्येक महीने के 21 तारीख को सदर अस्पताल में लगने वाले मेडिकल बोर्ड में जाकर अपना आवेदन जमा करा सकते हैं.
एम्स में भी एक कार्यक्रम का आयोजन
वहीं, दूसरी ओर विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर देवीपुर स्थित एम्स में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एम्स निर्देशक डॉ सौरव वार्ष्णेय की मौजूदगी में कई स्कूल के बच्चों ने भाग लिया. इस दौरान स्कूल के बच्चों के बीच कई प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. सभी छात्राओं को एम्स द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया गया. एम्स निर्देशक ने कहा कि इस तरह के आयोजन से दिव्यांगों के बीच उनके अधिकारों का जागरूकता लाना है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर