धनबाद(DHANBAD) | कहते हैं ना, सावधानी हटी और दुर्घटना घटी, यही हुआ सोमवार को एक पुलिस जवान के साथ. जवान को अपने दोनों पर गंवाने पड़ गए है. चलती ट्रेन में उतरने का प्रयास कर रहे बिहार गया के आरपीएफ पोस्ट में तैनात जवान रंजीत कुमार का दोनों पैर डॉक्टरों ने काट दिया है. उनके पांव ट्रेन की चपेट में आ गए. यह घटना सोमवार सुबह 11:30 बजे की है. धनबाद रेल मंडल के बरमसिया गेट पर लहूलुहान हालत में पड़े आरपीएफ जवान रंजीत कुमार को उठाकर लोगों ने रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया. वह बरवा अड्डा के कुर्मीडीह के रहने वाले है.
बरवा अड्डा के रहने वाले है
फिलहाल आरपीएफ गया पोस्ट में प्रतिनियुक्त है. गया से छुट्टी लेकर अपने घर धनबाद आए थे. अजमेर- सियालदह एक्सप्रेस में सवार थे. ट्रेन में झपकी लगने के कारण धनबाद स्टेशन पर नहीं उतर पाए थे. ट्रेन खुलने पर उनकी नींद खुली तब तक ट्रेन बरमसिया ॉफाटक के पास पहुंच गई थी. इस बीच वह उतरने का प्रयास करने लगे और पहियो की चपेट में आ गए. उनके शरीर से काफी खून बह गय. बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने बहार ले जाने का सुझाव दिया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
