धनबाद(DHANBAD): झारखंड में फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय कई मामलों की जांच कर रहा है. धनबाद में तो हाल- फिलहाल में प्रवर्तन निदेशालय की कोई छापेमारी नहीं हुई है लेकिन किसी भी वर्तमान अथवा अवकाश प्राप्त अधिकारी के घर किसी दूसरे विभाग की टीम भी पहुंचती है तो अफवाह उड़ जाती है कि ईडी की छापेमारी हुई है. धनबाद शहर की हाउसिंग कॉलोनी में बुधवार को कुछ ऐसा ही हुआ. एक रिटायर्ड अधिकारी के घर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी की अफवाह उड़ गई. मीडिया कर्मी भागे -भागे हाउसिंग कॉलोनी स्थित रिटायर्ड अधिकारी के घर पहुंच गए.

कुछ देर पहले पहुंची थी निगम की टीम
फिर खोजबीन की जाने लगी, घर के बाहर ना कोई गाड़ी मिली और नहीं पुलिस के जवान. जांच पड़ताल के बाद पता चला कि कुछ देर पहले वहां धनबाद नगर निगम की टीम किसी जांच को लेकर आई थी. अफवाह उड़ गई कि ईडी की छापेमारी चल रही है. रिपोर्टरो की फ़ोन की घंटियां घनघनाने लगी. सब एक दूसरे से पूछने लगे, आखिर कहां और किस मामले में ईडी ने छापेमारी की है. घंटो परेशानी के बाद मामला क्लियर हुआ. अभी प्रवर्तन निदेशालय झारखंड के कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है. पूजा सिंघल, वीरेंद्र राम और उसके बाद छवि रंजन बड़े नाम है. जिनके खिलाफ ईडी कार्रवाई कर रहा है.

सोमवार को नौ घंटे टीम ने की थी पूछताछ
सोमवार को सेना जमीन समेत अन्य भूमि घोटाले को लेकर ईडी ने रांची के पूर्व डीसी और वर्तमान में समाज कल्याण विभाग के निदेशक छवि रंजन से 9 घंटे पूछताछ की. उनका सामना भूमि घोटाले में गिरफ्तार आरोपियों से कराया गया. अधिकारी ईडी के अधिकांश सवालों के जवाब नहीं दे पाए. ईडी छवि रंजन, उनकी पत्नी समेत अन्य आश्रितों की संपत्ति की जानकारी जुटा रही है. जांच एजेंसी ने छवि रंजन को तय समय में अपनी संपत्ति का ब्यौरा देने को कहा है. इधर, सोमवार को ही सीएमओ में तैनात उदय शंकर के डोरंडा स्थित आवास पर छापेमारी की गई. उदय सीएम के मीडिया सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव के प्रधान आप्त सचिव के पद पर तैनात है. वह सचिवालय आशुलिपिक सेवा के अधिकारी है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
-min-min.jpeg)