रांची(RANCHI) : सिटीजन्स फाउंडेशन और सेवा इंटरनेशनल द्वारा रांची में पहली बार सी-20 चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में झारखंड में विभिन्न समाजिक संगठनों के संचालक, समाजसेवी, सिविल सोसायटी संगठन के प्रतिनिधि, कॉरपोरेट कंपनियों के सीएसआर प्रमुख और शैक्षणिक संस्थान के स्कॉलरों ने भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद संजय सेठ, विशिष्ट अतिथि के रूप में महानदी कोलफिल्डस की स्वत्रंत निदेशक आशा लकड़ा, गेल इंडिया के स्वतंत्र निदेशक संजय कश्यप,लोक प्रशासनिक संस्था के निदेशक आइएएस मुकेश कुमार, सेवा इंटरनेशनल के निदेशक शुभम कुमार सिटीजन्स फाउंडेशन के सीइओ गणेश रेड्डी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश उंचाई पर जा रहा- संजय सेठ
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि संजय सेठ ने सिटीजन्स फाउंडेशन और सेवा इंटरनेशनल के इस प्रयास की तारीफ की साथ ही कहा कि देश ने G20 की मेजबाजी किया है.अब रांची में इसी तर्ज पर C 20 का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश उंचाई पर जा रहा है.हमारे देश का मान प्रधान मंत्री मोदी के कारण बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में कई जटिल मुद्दे है अब इस पर चर्चा कर उसे निष्पादित करने की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि देश और दुनिया में जब महामारी आई हमने खुद के लोगों को सुरक्षित रखते हुए.दुनिया को वैक्सीन देने का काम किया. भारत अब सिर्फ अपने बारे में नहीं बल्कि दुनिया के बारे में सोचता है.