☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

2024 का चुनाव जीतकर और मुख्यमंत्री की शपथ लेकर हेमंत सोरेन ने कई रिकॉर्ड बनाया अपने नाम, गठबंधन का भी ऐसे मिला पूरा साथ

2024 का चुनाव जीतकर और मुख्यमंत्री की शपथ लेकर हेमंत सोरेन ने कई रिकॉर्ड बनाया अपने नाम, गठबंधन का भी ऐसे मिला पूरा साथ

धनबाद(DHANBAD): स्टीफन मरांडी झारखंड के नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. उन्हें प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. गुरुवार को शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अकेले कैबिनेट की बैठक की. अब तक कैबिनेट में किसी को शामिल नहीं किया गया है. इस वजह से उन्हें अकेले ही कैबिनेट की बैठक करनी पड़ी. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए. माना जा रहा है कि दो-तीन दिनों में कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा.

चुनाव के पहले किए गए वादे को पूरा करने में लगी झारखंड सरकार

शपथ ग्रहण के साथ ही झारखंड सरकार रेस हो गई है. चुनाव के पहले किए गए वादे को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ गई है. फैसले में मईया सम्मान योजना की राशि ₹2500 कर दी गई है. दिसंबर से महिलाओं के खाते में ₹2500  जाएंगे. इसके अलावे एक बड़ा फैसला यह हुआ है कि केंद्रीय उपक्रमों से 1.36 लाख करोड़ बकाया की वसूली के लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी. झारखंडी मूल के आदिवासियों का हाल जानने के लिए सर्व दलीय कमेटी असम भेजी जाएगी. सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए पहली जनवरी 2025 के पहले परीक्षा कैलेंडर प्रकाशित किए जाएंगे.

कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य की आय में बढ़ोतरी के लिए खनन क्षेत्र में लागू पुराने करों की समीक्षा की जाएगी. उनमें वृद्धि की जा सकती है. लंबित विधिक व न्यायिक मामलों को खत्म करते हुए वसूली में तीव्रता लाने के लिए वित्त विभाग में विशेष कोषांग का गठन किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि पहले राज्य सरकार ने उत्पाद सिपाही भर्ती की प्रक्रिया पूरी की थी. लेकिन प्रक्रिया के दौरान कई नौजवानों की जान चली गई. भविष्य में बड़े पैमाने पर पुलिस की बहाली होने वाली है. ऐसे में कैबिनेट ने उत्पाद सिपाही बहाली के दौरान हुई घटना की समीक्षा करने का फैसला लिया है.

शहीद अर्जुन महतो के भाई बलराम महतो को नियुक्ति पत्र और 10 लाख रुपए का मुआवजा  दिया

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को पदभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले चंदन कियारी प्रखंड के निवासी शहीद अग्नि वीर अर्जुन महतो के परिजनों को अपने कार्यालय में बुलाया. उन्होंने अर्जुन महतो के भाई बलराम महतो को नियुक्ति पत्र सौंपा और परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा भी दिया. बलराम महतो को बोकारो डीसी कार्यालय में चतुर्थ वर्गीय पद पर नियुक्त किया गया है. अग्नि वीर अर्जुन महतो असम के सिलचर में उग्रवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि हमने पहले यह निर्णय लिया था कि झारखंड का कोई अग्नि वीर यदि शहीद हो जाता है, तो सरकार उनके पूरे परिवार के साथ खड़ी रहेगी. जो सुविधा राज्य पुलिस कर्मियों की मृत्यु पर उसके आश्रितों को दी जाती है. वही सुविधा शहीद अग्नि वीर के आश्रित को भी दी जाएगी.

रांची में एक बार फिर इंडिया गठबंधन के नेताओं की एकजुटता दिखी 

वैसे सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में रांची में एक बार फिर इंडिया गठबंधन के नेताओं की एकजुटता दिखी . ममता बनर्जी से लेकर अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी से लेकर खड़गे तक सभी शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बने. गुरुवार को शपथ ग्रहण के साथ ही हेमंत सोरेन लगातार दूसरी बार सरकार बनाने वाले पहले झारखंड के मुख्यमंत्री बन गए. इसके साथ ही चार बार झारखंड के मुख्यमंत्री का रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया. इसके पहले शिबू सोरेन और अर्जुन मुंडा तीन-तीन बार मुख्यमंत्री बने थे. उन्होंने झारखंड की जनता को भरोसा दिया है कि झारखंडी अबुआ  सरकार राज्य के गरीब, वंचित और शोषित समेत सभी वर्गों के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करेगी.

इस सरकार से झारखंड के लोगों को बड़ी उम्मीद है. चुनौतियां भी सरकार के समक्ष कम नहीं है. अब देखना होगा कि उन चुनौतियों से निपटते हुए सरकार आगे आगे कितना राज्य के लोगों को सुख सुविधा देगी. यह बात भी सच है कि 2024 का झारखंड विधानसभा चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं था. भाजपा ने झारखंड के लिए डबल इंजन की सरकार की जरूरत बताई थी. लेकिन यहां के मतदाताओं ने इसे नकार दिया और इंडिया गठबंधन को प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने का मौका दिया है.

रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो 

Published at:29 Nov 2024 10:18 AM (IST)
Tags:Jharkhand news Jharkhand news today Jharkhand politics Political news jharkhand Hemant Soren Hemant Soren news Jharkhand CM hemant soren Hemant soren oath ceremony Political news Politics JMMHemant cabinet meeting Jharkhand government
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.