रांची- सड़क दुर्घटना में घायल भगवान बिरसा मुंडा केवल सच मंगल मुंडा का निधन हो गया है.पिछले 25 नवंबर को सड़क दुर्घटना में मंगल मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गए थे.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी बुधवार को रिम्स पहुंचकर मंगल मुंडा के इलाज की जानकारी ली थी.डाक्टरों से पूरी जानकारी ली.मालूम हो कि मंगल मुंडा को दुर्घटना में मस्तिष्क में गंभीर चोट लगी थी.दो स्थानों पर ब्लड क्लोट हो गया था.
रिम्स के डॉक्टरों ने 4 घंटे तक ऑपरेशन किया था
वैसे रिम्स के न्यूरोसर्जरी डिपार्मेंट के डॉक्टर की टीम में 4 घंटे की मशक्कत के बाद ऑपरेशन कर मस्तिष्क के पास दो स्थान पर जमे ब्लड को हटाने का सफल प्रयास किया था लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था.आखिरकार गंभीर रूप से घायल मंगल मुंडा का निधन हो गया.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगल मुंडा के निधन पर शोक जताया है.उन्होंने कहा कि सरकार धरती आबा के वंशज के परिवार के साथ खड़ी रहेगी.इधर गुरुवार को भाजपा विधायक सी पी सिंह और और नवीन जायसवाल भी रिम्स पहुंचकर मंगल मुंडा के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. स्थिति गंभीर बनी हुई थी. मंगल मुंडा के निधन से खूंटी जिले के उलिहातू में शोक की लहर फैल गई है.
4+