धनबाद(DHANBAD): धनबाद के चिरकुंडा में गुरुवार की सुबह रफ्तार का कहर बरपा. चिरकुंडा के लायकडीह , बैंक आफ इंडिया के समीप एक यात्री बस ने स्कूटी पर सवार युवक की जान ले ली. युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद बस चालक बस को भगाने में सफल रहा. इसके बाद तो आक्रोशित लोगों ने चिरकुंडा -पंचेत सड़क को जाम कर दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कड़ी मिहनत करने पड़ी. बस का नाम लोगों ने हरिकामिनी बताया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बेनेगडिया निवासी गौतम दास स्कूटी से चिरकुंडा सब्जी खरीदने के लिए जा रहा था. ठीक उसी समय चिरकुंडा से पुरुलिया की ओर जा रही हरिकामिनी बस ने बैंक आफ इंडिया के समीप स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया.
रेस ड्राइविंग और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं होते
घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. फिर लोगों ने सड़क जाम कर दी. आक्रोशित लोग मुआवजा की मांग कर रहे थे. धनबाद में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. हर एक महीने दो दर्जन से अधिक मौते हो रही है. रेस ड्राइविंग और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करना, दुर्घटना का एक मुख्य वजह हो गया है. बड़े वाहन वाले तो बिल्कुल इसकी परवाह नहीं करते. नतीजा होता है कि दुर्घटना में लोगों की जाने जा रही है. बुधवार को भी गोविंदपुर में रफ्तार का कहर दिखा. महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना गोविंदपुर थाने के पास टीचर ट्रेनिंग स्कूल के सामने हुई. घटना के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा, लोग सड़क जाम कर दी. सड़क सुरक्षा सप्ताह की बैठकर होती है ,निर्देश दिए जाते हैं, लेकिन कुछ किया नहीं जाता.
धनबाद (निरसा )से विनोद सिंह की रिपोर्ट