पाकुड़(PAKUR): पाकुड़ जिले में एक बस हादसा हुआ है. यह बस पाकुड़ से चाईबासा जा रही थी. टायर फटने की वजह से बस पलट गई. रग्बी नामक इस बस में 40 यात्री सवार थे. आधे दर्जन यात्री के घायल होने की सूचना है. जैसे ही बस पलटी की वहां पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोग बस यात्रियों को कौन निकालने के लिए आ गए. यह बस दुर्घटना हिरणपुर थाना क्षेत्र के बेसिक स्कूल के पास हुई है. सूचना पाकर स्थानीय थाना की पुलिस भी वहां पहुंची. घायल यात्रियों को स्थानीय चिकित्सा केंद्र भेजा गया. घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें सिर में चोट लगी है. सभी का इलाज चल रहा है. अंचलाधिकारी मनोज कुमार के अनुसार बस में 40 यात्री सवार थे और यह दुर्घटना टायर फटने की वजह से हुई है.
पाकुड़ में टायर फटने से बस पलटी, कई यात्री घायल, जानिए कहां पर हुआ हादसा
Published at:18 Apr 2023 11:49 AM (IST)