देवघर(DEOGHAR):अमूमन उदघाटन के बाद किसी भी योजना की शुरुआत हो जाती है. लेकिन देवघर का इंटर स्टेट बस टर्मिनल शुरू होने की राह ताक रहा है. 20 एकड़ में फैले इस बस टर्मिनल के निर्माण में लगभग 42 करोड़ खर्च हुए है. जिसका विधिवत उदघाटन पिछले वर्ष झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन किया था. उदघाटन के 6 माह लगभग हो चुके है. लेकिन अभी तक इसका स्वामित्व विभाग को नही मिला है. निर्माण कर रही एजेंसी ने अभी तक इसको नगर निगम को हैंडओवर नही किया है.
इसके बिना शुरू नही हो सकता टर्मिनल
देवघर शहरी क्षेत्र में लोगों को बड़ी सवारी गाड़ियों के कारण हो रही ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार ने देवघर शहर के उत्तरी क्षेत्र स्थित बाघमारा में अन्तर्राज्यी बस टर्मिनल बनाने का निर्णय लिया था. इसी के तहत यहां टर्मिनल का निर्माण कराया गया. जिसका विधिवत उदघाटन भी 15 नवंबर 2022 को मुख्यमंत्री के हाथों उदघाटन भी हो गया. लेकिन आज तक इसकी शुरुआत नही हो पाई है. नगर निगम के आयुक्त सह प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल के अनुसार अभी तक फायर सेफ्टी noc और विद्युत कनेक्शन नही मिलने के कारण निर्माण कार्य कर रही एजेंसी judco(jharkhand urban infrastructure development corporation) ने अभी हैंडओवर नहीं किया गया है. जैसे ही एजेंसी सभी काम पूरा करके हैंडओवर करेगी वैसे ही इस टर्मिनल से बसों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.
अन्य राज्यों के लिए बस सेवा होगी शुरू,यात्रियों को मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं
देवघर का यह बस टर्मिनल झारखंड के सबसे बड़ा टर्मिनल है. जहां एक साथ 109 बसों का ठहराव किया जा सकता है. यहां से झारखंड के अलावा बिहार,यूपी,बंगाल,ओड़िसा और अन्य राज्यो के लिए बस सेवा का लाभ यात्रियों को मिलेगा. इसके अलावा रेडी टू सर्विस के लिए 9 बसे एक साथ तैयार रह सकती है. कार,ऑटो, टोटो पार्किंग की विशेष सुविधा रहेगी. वाहनों का सर्विसिंग के लिए वर्कशॉप की भी सुविधा रहेगी. टर्मिनल में एयरपोर्ट जैसी सुविधा मुहैया के लिए लिफ्ट,एक्सीलेटर, वेटिंग रूम, शौचालय, स्नानागार,85 दुकानें और फ़ूड कोर्ट की भी व्यवस्था रहेगी.
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है टर्मिनल
अत्याधुनिक सुविधाओं से बनकर तैयार देवघर isbt की शुरुआत श्रावण माह से पहले होने की पूरी संभावना है. इसके शुरू होने के बाद शहरी क्षेत्र में स्थित प्राइवेट बस स्टैंड भी यही शिफ्ट हो जाएगा. साथ ही साथ शहर में यातायात के कारण जाम की परेशानी से भी लोगों को सहूलियत होगी. इस बस टर्मिनल से श्रद्धालुओं को भी काफी राहत मिलेगी।प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सैकड़ो को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा.
रिपोर्ट -ऋतुराज सिन्हा