टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- स्कूली बच्चों से भरी एक बस पलट गयी. दरअसल, हुसैनाबाद के बच्चों को बिहार के नबीनगर लेकर जा रही नबी नगर डीएवी पब्लिक स्कूल की बस पलट गयी . यह सड़क हादसा शुक्रवार की सुबह गोगो ठेंगों गांव के नजदीक की है. जहां ठूंस-ठूसकर बच्चों ले जाया जा रहा था. बस में सवार दर्जनों बच्चों को गंभीर चोट आई है. वही, कई अन्य बच्चे मामूली रूप से घायल हैं.
बच्चों को जबरदस्ती ठूंस कर बस में रखा गया था
बच्चों के अभिभावकों ने आरोप लगाया कि दो बस के बच्चों को एक ही बस में जबरदस्ती ठूंस-ठूंस कर स्कूल ले जाया जा रहा था. इतना ही नहीं, अभिभावकों ने बस के ड्राइवर पर शराब के नशे में गाड़ी चलाने का आरोप लगाया. बताया जा रहा है कि इसे लेकर ड्राइवर को एक बार पहले भी हटाया गया था. मैनेजमेंट ने एकबार फिर उसे रखकर बच्चों की जान से खिलवाड़ करने का काम किया है. घायल स्कूली बच्चों का एक निजी क्लिनिक में इलाज किया गया. तब सभी बच्चों के परिजन और माता-पिता भी वहां पहुंचे.
चालक हुआ फरार
इस सड़क हादसे के बाद नबीनगर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर बस को कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि स्कूल बस का चालक भागने में कामयाब रहा. घटना की खबर मिलते ही हुसैनाबाद के विधायक कमलेश कुमार सिंह ने तुरंत कार्यकर्ताओं को नबीनगर भेजकर पूरी घटना की तफ्सील से जानकारी ली. उन्होंने एक-एक बच्चे का हाल जाना.उन्होंने क्षमता से अधिक बच्चों को बस से ले जाने और नशे के आदी चालक को रखे जाने का कड़ा विरोध किया है.
दोषियों पर कार्रवाई की मांग
कमलेश सिंह ने कहा कि, इस मामले की जांच कर सभी दोषी लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों को सबक मिलना चाहिए.उन्होंने हुसैनाबाद के सभी बच्चों से पूरी हमदर्दी जतायी. उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना विधायक ने की. उनका कहना था कि अगर विधानसभा सत्र नहीं होता तो वे खुद वहां पहुंच जाते.
खचाखच स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, ड्राइवर पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप , जानिए कहां का है ये सड़क हादसा
Published at:23 Feb 2024 06:48 PM (IST)