खूंटी(KHUNTI): झारखंड के खूंटी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार खूंटी जिले के अड़की थाना में भीषण सड़क दुर्घटना हुआ है. हालांकि इस घटना में किसी भी यात्री की मौत नहीं हुई है. लेकिन कई लोगों गंभीर रूप से घायल हुए है. फिलहाल घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंच कर घायलों खूंटी के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी घायलों को इलाज किया जा रहा है.
खूंटी से जमशेदपुर जा रही थी यात्री बस
मिली जानकारी के अनुसार एक यात्री बस खूंटी से जमशेदपुर जा रही थी. इसी बीच जैसे ही बस सिंदरी गांव पहुंची पुल के नीचे गिर गई. जानकारी के अनुसार बस में 55 यात्री सवार थे. लेकिन बस जैसे ही दुर्घटना ग्रस्त हुई सभी यात्री की चीख पुकार निकल गई. वहीं इस घटना में 12 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है. फिलहाल स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलो को अड़की स्थित अस्पताल में भर्ती कराय गया है. वहीं इस घटना में कई लोगों की स्थिति नाजूक बनी हुई है. जिन्हें रिम्स भेजने की तैयारी की जा रही है.
बस अनियंत्रित होकर गिरी पुल के नीचे
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बस जब सिंदरी पुर पार कर रही थी तभी दूसरी ओर से तेल का टैंकर आ रहा था. उसी दौरान एक बच्चा बीच सड़क दौड़ गया जिसे बचाने के कारण यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई.