रांची (RANCHI) : राजधानी रांची में जमीन कारोबारियों का मनोबल बढ़ गया है. अब हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारी दादागिरी पर उतर आए है. हरमु हाउसिंग कॉलोनी के शिव शक्ति मंदिर के समीप 15 जून को राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश एवं विधायक नवीन जायसवाल द्वारा सांसद निधि से आवंटित सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया था. लेकिन 18 जून 2024 की अहले सुबह कथित तौर पर होउसिंग बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा जेसीबी के माध्यम से शिलापट को तोड़ दिया गया. साथ ही स्थानीय महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर की गई.
जमीन दलालों से मिले हुए हुए हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारी- स्थानीय
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि जब हाउसिंग बोर्ड के द्वारा तोड़-फोड़ की जा रही थी तो उन्होंने कर्मचारियों से पूछा की आखिर ये तोड़-फोड़ क्यों की जा रही है. तो उनके द्वारा ना तो किसी तरह के दस्तावेज़ दिखाएग गए और ना ही कोई आधिकारिक आदेश दिखाया गया. तो किसके आदेश से यह शिलापट क्षतिग्रत किया गया है. इस बात पर जब स्थानीय लोगों ने इस तोड़ फोड़ का विरोध किया, तो मामला गरमाता देख हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारी वहां से हंगामा करते और अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए चले गए. इस मामले में स्थानीय लोगों का साफ तौर पर कहना है कि हाउसिंग बोर्ट के कर्मचारी जमीन दलालों के साथ मिले हुए है. इसी कारण अवैध तरीके से जमीन की हेराफेरी करते है. जिस कारण हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारी सामुदायिक भवन की जमीन पर कब्जा करना चाहते है.