देवघर (DEOGHAR): देवघर में जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष की खबर आम है. यहां भू माफिया इस कदर हावी है कि आए दिन किसी न किसी सरकारी जमीन पर इनके द्वारा कब्जा करने का मामला सामने आता रहता है. ताज़ा मामला नगर थाना के गिधनी का है. यहां माला देवी की जमीन को कब्जा करने की नीयत से भू माफिया गोपाल साह और विनोद पंडित द्वारा लगातार धमकी दिया जाता आ रहा था. जिसके बाद आज तो हद हो गई, माला देवी की जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से भू माफिया द्वारा बिहार से भाड़े के गुंडे मंगा कर जमीन मालिक को जान से मारने की न सिर्फ धमकी दी. बल्कि लाठी डंडे और लोहे के रड से जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नही मोहल्ले वालों द्वारा बीच बचाव करने की कोशिश की गई. तो उनके साथ भी मारपीट की जिसमें माला देवी उनके बेटा, बहु, छोटा बच्चा और पड़ोसी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
बिहार के बांका जिला के रहने वाले है भूमाफिया
जानकारी के अनुसार माला देवी और इनके परिवार और पड़ोसी के साथ खूनी संघर्ष करने वाले भूमाफिया गोपाल साह और बिनोद पंडित बिहार के बांका जिला के रहने वाले हैं. वह देवघर के गिधनी में ही घर बनाकर रह रहे थे. इन दोनों के द्वारा इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जमीन हड़पने और कब्जा किया जाता आ रहा है. आज माला देवी की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से इन भूमाफियाओं द्वारा बिहार के दर्ज़न भर गुंडों को बुलाया गया था. यह सभी गुंडा पिकअप गाड़ी और देवघर नंबर वाले मोटरसाइकिल से आये थे. जिनके द्वारा माला देवी के घर में घुसकर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे.
पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार
भूमाफियाओं के द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद पीड़ित परिवार वालों के द्वारा 5 नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. साथ ही घायलों ने एसपी सुभाष चंद्र जाट को मामले की जानकारी देते हुए उचित न्याय की गुहार लगाई गई है. लेकिन अब देखना यह है कि देवघर में जमीन का खूनी खेल कब तक चलता है. और पुलिस कब तक भूमाफियाओं पर नकेल कसने में सफलता प्राप्त कर पाति है.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा