धनबाद(DHANBAD): धनबाद के चांदमारी लोडिंग पॉइंट पर बुधवार की सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. कम से कम 10 राउंड गोलियां चली, पत्थरबाजी भी हुई. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है. पिछले कई दिनों से चांदमारी लोडिंग पॉइंट पर विवाद चल रहा था. यह विवाद आज हिंसक रूप ले लिया और फायरिंग होने लगी. इलाका धनसार और झरिया थाना के सीमा से सटा हुआ है. तत्काल इसकी सूचना पुलिस के वरीय अधिकारियों को दी गई. उसके बाद 5 थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायलों का इलाज कहा चल रहा है।,
स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है ,नेताओं के समर्थक भी पहुंच रहे
इसका कुछ पता नहीं चला है लेकिन स्थिति तनावपूर्ण है. चांदमारी लोडिंग पॉइंट पर रघुकुल के समर्थक भी हैं तो सिंह मैंशन के समर्थक भी है. किसने क्यों गोली चलाई, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस फिलहाल स्थिति को नियंत्रण करने में लगी हुई है. कोयलांचल के लोडिंग पॉइंट टकराव के कारण होते है. मजदूरों के नाम पर, दंगल के नाम पर यहां से रंगदारी की वसूली होती है. जिस नेता के अधिक दंगल होते हैं, उनकी आमदनी भी अधिक होती है. विवाद के असली कारण का तो अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन इतना तो तय है कि यह विवाद कोयला लोडिंग को लेकर ही हुआ होगा. सवाल उठता है कि लोडिंग पॉइंट पर इतने हथियार और गोलियां आती कहां से है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो