धनबाद (DHANBAD) : धनबाद में भी अब अपराध से जुड़े दबंगों के घरों पर बुलडोजर चलेगा. उत्तर प्रदेश की तरह यहां भी अपराध कृत्य में लगे लोगों के घर ध्वस्त किए जाएंगे. जी हां ,ऐसे ही एक मामले की तैयारी चल रही है. अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोयाबाद पंचायत भवन के पास रहने वाले विजय सिंह का घर तोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है. कहा जाता है कि विजय सिंह का घर बीसीसीएल की जमीन पर है. लोयाबाद पुलिस ने बीसीसीएल प्रबंधन को पत्र लिखकर विजय सिंह का घर तोड़ने का अनुरोध किया है. पुलिस का पत्र मिलने के बाद कोलियरी मैनेजमेंट भी इस दिशा में सक्रिय हो गया है. बीसीसीएल कर्मी आवास की चौहद्दी मापने गए तो घर में ताला लटका मिला. कोलियरी प्रबंधन ने पुलिस के पत्र की पुष्टि की है.
विजय सिंह की अपराधियों से सांठगांठ
केंदुआ में आउटसोर्सिंग लाइजनर राजेश यादव पर हुई फायरिंग में पुलिस को विजय सिंह की संलिप्तता मिली है. विजय सिंह अभी फरार चल रहा है. पुलिस का कहना है कि विजय सिंह का अपराधियों से सांठगांठ है. हिल टॉप आउटसोर्सिंग के लाई जनर राजेश यादव पर अभी हाल ही में उस समय ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी, जब वह सुबह सुबह घर से निकल कर कहीं जाने की तैयारी में थे. संयोग अच्छा था कि शूटर की गोली उन्हें नहीं लगी. खड़े एक ट्रैकर और उनकी पिता की सक्रियता से उनकी जान बच गई. पुलिस जांच में बात सामने आई है कि राजेश यादव पर फायरिंग करने वाले शूटर यूपी से आए थे, और फायरिंग करने के बाद फरार हो गए .इस घटना में पुलिस ने लोकल लिंक को चिन्हित किया है, जिसमें कई अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आई है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद