टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- रांची में घर बनाने की इच्छा रखने वालों के लिए शानदार खबर सामने आई है. 15 जुलाई से रांची नगर निगम और रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार यानि आरआरडीए घरों के नक्शे पास करने लगेंगे. दरअसल, 1 दिसंबर 2022 से अब तक नक्शे पास नहीं होने से निगम और आरआरडीए में 400 से अधिक भवनों के आवेदन पेंडिंग पड़े हैं. इसमे करीब 30 नक्शे बहुमंजिली भवनों के हैं. घरों के नक्शे पास होने से सबसे बड़ी राहत निजी घर बनाने वाले और बहुमंजिली भवन बनाने वाले बिल्डरों की होगी . निर्माण क्षेत्र से जुड़े करीब एक लाख मजदूरों, ईंट, बालू, गिट्टी, सीमेंट और छड़ विक्रेताओं को भी रोजगार में इजाफा होगा.
90 प्रतिशत राशि लौटेगी
अगर किसी आवेदक के भवन प्लान को किसी कागजात या अन्य तकनीकी वजह से नगर निगम-आरआरडीए के द्वारा अस्वीकृत किया जाता है तो अस्वीकृति की तारीख से 30 दिनों के अंदर भवन शुल्क की जमा राशि से 10 प्रतिशत की कटौती कर 90 प्रतिशत राशि लौटा दी जाएगी. अब तक बिल्डिंग बायलॉज में पैसा वापस करने का कोई प्रावधान नहीं था. इस वजह से नक्शा अस्वीकृत होने के बाद आवेदकों की जमा पैसे भी डूब जाते थे. इसके लिए बहुत जल्द बायलॉज में भी संशोधन किया जाएगा. नगर निगम और आरआरडीए में जिस प्रक्रिया से भवनों का नक्शा स्वीकृत होगा, उसे राज्य के सभी नगर निकायों में लागू किया जाएगा