रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष सदन को संबोधित करेंगे. उसके बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन सदन को संबोधित करेंगे. राज्यपाल के अभिभाषण में राज्य सरकार के विजन और रोड मैप दृष्टिगत होते हैं. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कतिपय विधायी कार्य होंगे.उसके बाद शोक प्रकाश सदन में पेश किया जाएगा.
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन अपने अभिभाषण के माध्यम से सरकार की प्राथमिकताओं को रखेंगे. उम्मीद की जा रही है कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी सदस्य शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे. मालूम हो कि सदन में राज्यपाल राज्य सरकार के द्वारा तैयार किए गए अभिभाषण को ही पढ़ते हैं. यही परंपरा है.
बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो काफी आशान्वित हैं. उन्होंने विपक्षी सदस्यों से भी अपील की है कि सदन की कार्यवाही में सहयोग करें ताकि राज्य की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा में जनता के विषय पर चर्चा हो सके. चर्चा के दौरान कई महत्वपूर्ण समस्याओं का भी समाधान हो जाता है. राज्य की हेमंत सरकार ने गठबंधन सरकार के 3 साल सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं. सत्ता पक्ष का दावा है कि सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास कर रही है. रविवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि सदस्यों के सवालों का जवाब पूरी तैयारी करके दिया जाना चाहिए.सदन में जनता से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल उठाए जाने चाहिए. सत्तापक्ष ने तय किया है कि विपक्ष के हर सवाल का जवाब मजबूती से दिया जाएगा.
सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सदन की कार्यवाही के दौरान संबंधित अधिकारी अपने दीर्घा में निश्चित रूप से मौजूद रहें. सवालों का जवाब स्पष्ट और पूर्ण होने चाहिए. विधानसभा सचिवालय में भी स्पीकर की तरफ से आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.बजट सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं. विपक्ष नियोजन नीति, स्थानीय नीति, विधि व्यवस्था जैसे मुद्दे को लेकर सरकार को गिरने का प्रयास करेगा. भाजपा विधायकों के तेवर से यह लगता है कि अधिक से अधिक विधायक अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखें. सभी को सदन में बोलने का मौका मिले,यह तय किया गया है. 3 मार्च को झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव सदन में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे. 2 मार्च को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा.