देवघर(DEOGHAR):देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के माया पहाड़ी के पास स्थित मैदान से एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक किशन सिंह सारठ का रहने वाला था. लेकिन बचपन से वह देवघर के रामपुर में रह रहा था. कल शाम वो घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं आने पर उसके घरवालों ने उसको खोजना शुरू किया. वहीं शव मिलने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है. कई तरह की चर्चायें हो रही है.
युवक की बेरहमी से हत्या
आज मंगलवार की सुबह माया पहाड़ी के पास स्थित मैदान में उसकी लाश मिली है. अज्ञात अपराधियों ने पत्थर से कूच-कूचकर उसकी हत्या कर दी गई है. साक्ष्य छुपाने के लिए अपराधियों ने चेहरे को बुरी तरह कूच दिया है. घटना स्थल पर पानी, शराब की बोतल और ग्लास मिला है.
कांप जायेगी आपकी रूह
वहीं आशंका जताई जा रही है कि शराब के नशे में किसी बात पर बहस हुई होगी और शराब साथ में पीनेवालों ने ही इस घटना को अंजाम दिया गया होगा. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ पवन कुमार कुंडा थाना की पुलिस के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर हर बिंदु पर जांच प्रारंभ कर दी है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा