टीएनपी डेस्क(TNP DESK):कोल्हान के सरायकेला खरसावां जिले में आज एक हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी.जहां चांडिल थाना क्षेत्र में एक स्टूडियो संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.इस घटना को अज्ञात बाईक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया है.मिली जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह दिलीप गोराई अपना स्टूडियो खोलने पहुंचे, तभी वहां दो बदमाश बाईक से पहुंचे और सीधे स्टूडियो में घुसकर दिलीप गोराई पर गोली चला दी.वहीं गंभीर रूप से गंभीर घायल दिलीप गोराई को जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हत्या से फैला दहशत
हत्याकांड की जानकारी मिलते ही चांडिल थाना के प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचें और मामले की जानकारी लेते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस की ओर से दावा किया जा रहा है कि जल्दी ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ़्तार करने का काम किया जाएगा. वहीं स्थानीय लोगों की माने तो स्टूडियो संचालक दिलीप गोराई का किसी से कोई विवाद नहीं था.वहीं इस हत्या से लोगों में दहशत है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस लगातर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आस-पास के लोगों से पूछताछ रही है ताकि जल्दी मामले का खुलासा किया जा सके.हत्या क्यों और किस वजह की गई है इसका खुलासा बाकी है.पुलिस का कहाना है कि जल्दी ही घटना की कड़ियों को जोड़ते हुए इस मामले का खुलासा किया जाएगा.