टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में मंगलवार को पेश किया गया था. इसी बीच आज बुधवार को लोकसभा में महिला आरक्षण बिल नारी शक्ति वंदन विधेयक पास हो गया. बता दें कि इस बिल पर आज दिन भर चर्चा चली. जिसके बाद पर्ची से मतदान कराया गया. जिसमें बिल के समर्थन में 454 और विरोध में 2 वोट डले.
कल राज्यसभा में बिल होगा पेश
अब कल यह बिल राज्यसभा में पेश होगा. वहां से पास होने के बाद राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए जाएगा. राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलने के बाद यह कानून बन जाएगा.
भाजपा के लिए यह बिल राजनीतिक एजेंडा नहीं
महिला आरक्षण बिल पर चर्चा करने के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह बिल भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी के लिए कोई राजनीतिक एजेंडा नही है. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद जनगणना और पिरसीमन दोनों होगा. बुहत जल्द यह समय आएगा जब सदन में एक तिहाई देश की बहनें होंगी. साथ ही कहा कि कुछ पार्टियों के लिए महिला सशक्तिकरण एक राजनीतिक एजेंडा हो सकता है. महिला सशक्तिकरण का नारा चुनाव जीतने का एक हथियार हो सकता है. लेकिन भाजपा की सरकार महिला सशक्तिकरण राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि मानयता का सवाल है.