रांची(RANCHI): कांग्रेस के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस दुर्घटना में फुरकान अंसारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है. यह हादसा विधानसभा परिसर में हुआ है. विधानसभा परिसर में अंदर विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है, इसी बीच बाहर ये हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि किसी मंत्री की सुरक्षा में तैनात जवानों के स्क्वाड वाली टक्कर ने फुरकान अंसारी की गाड़ी को टक्कर मार दी. जिसके बाद ये हादसा हुआ.
बता दें कि सत्र के दौरान कार्यवाही देखने पूर्व सांसद विधानसभा पहुंचे थे. जहां उन्होंने काफी देर तक मीडिया से बातचीत भी की. बात चीत करने के बाद जब वे परिसर से वापस लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि वो विधानसभा से निकल ही रहे थे कि दूसरी ओर से आ रही स्क्वाड की गाड़ी ने टक्कर मार दी. इससे पूरे परिसर में हड़कंप मच गया. इस एक्सीडेंट में फुरकान अंसारी के बाएं हाथ में चोट लगी है. उनकी हाथ से खून भी निकल रहा है. वही विधानसभा में तैनात डॉक्टर अजीत कुमार ने बताया कि फुरकान अंसारी की हालत स्थिर है, उन्हें मामूली सी चोट आई है. प्राथमिक उपचार के बाद फुरकान अंसारी को नजदीकी पारस अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया है. बता दें कि फुरकान अंसारी जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के पिता हैं.