लातेहार: लातेहार जिले के चंदवा में दो ट्रकों में आमने-सामने भिडंत हो गई. हादसे में दोनों ट्रकों के खलासी की हालत गंभीर बताई जा रही है. मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे की घटना बताई जा रही है. रांची-लातेहार रोड के चंदवा थाना क्षेत्र के लाधुप मोड़ पर घटना हुई है. हादसे में मरनेवालों की पहचान पुलिस की ओर से करने की बात कही जा रही है. इसमें एक अंकोल सिंह (जिला कन्नौज, राज्य उत्तर प्रदेश) और दूसरा राजू उरांव (धनकारा, जिला लातेहार, राज्य झारखंड) का निवासी था. हादसे में घायल एक चालक भी कन्नौज उत्तर प्रदेश का है, उसका नाम सुनील कुमार बताया जा रहा है. दूसरे घायल का नाम भोला उरांव है, वह लातेहार का रहनेवाला बताया जा रहा है.घटना के बाद करीब एक घंटे तक रांची- लातेहार रोड पर लगा जाम रहा. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से दोनों गाड़ियों को रोड से हटाया.
Breaking: लातेहार जिले के चंदवा में दो ट्रकों में हुई आमने-सामने भिडंत, दो की मौत, दो घायल

Published at:04 Feb 2025 11:06 AM (IST)