बोकारो: बोकारो जिले के पेटरबार थानाक्षेत्र स्थित अमृत सरोवर में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई है. तीनो बच्चों की उम्र लगभग 8 वर्ष,9 वर्ष एवं 11 वर्ष बताया जाता है.
पूरा मामला
बताया जाता है कि पेटरबार थानाक्षेत्र के सदमा कला पंचायत के दो अलग अलग घरो के तीन बच्चे बुधवार को घर से खेलने निकले थे,जो अचानक गायब हो गए. शाम तक बच्चों के घर वापस नही लौटने पर परिजनों ने बच्चों को खोजबीन करना शुरू किया. परिजनों ने आसपास के लगभग सभी स्थानों पर खोजबीन की,परन्तु बच्चों का कहीं अता पता नही चल सका. अंत मे रात्रि पहर में पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई. गुरुवार की अहले सुबह पेटरवार ब्लॉक कॉलोनी के बिशेश्वर धाम मंदिर परिसर में बने अमृत सरोवर मे स्थनीय लोगों को एक बच्चे का शव तैरता हुआ दिखा और ये बात हवा की तरह क्षेत्र में फैल गई. खबर फैलते ही सरोवर के किनारे लोगो का हुजूम जुट गया. इसी बीच एक दूसरे बच्चे का शव भी पानी के ऊपर तैरने लगा. उसके बाद स्थानीय युवको के द्वारा दोनों शव को निकाला गया. संदेह के आधार पर तीसरे बच्चे के लिए तालाब में डाले हुए बांस को निकाला गया तो तीसरा शव भी बाहर आ गया. यह देखकर परिजनों में चीत्कार मच गया. वहीं पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल बन गया.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कृष्ण कुमार कुशवाहा दल बल के साथ तालाब पर डटे हुए थे. शव को सरोवर से निकालते ही तुरंत अपने कब्जे मे लेते हुए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस संबंध में पेटरवार थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने बताया कि रात्रि में परिजनों के द्वारा सूचना दी गई थी और सुबह ही इस तरह की घटना घट गई. शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमडलीय अस्पताल भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दी जाएगी. वही क्षेत्र के लिए बहुत ही दुःखद घटना है.
बोकारो, गोमिया से संजय कुमार की रिपोर्ट