चतरा (CHATRA): झारखंड के चतरा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार टंडवा में संचालित एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपूरा परियोजना में भीतर अचानक आग लग गई. आग लगने से परियोजना में अफरातफरी मच गई. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में जुटी है.
शॉट सर्किट के कारण लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार परियोजना में कार्यरत बीएचएल नामक कम्पनी के ए स्टॉक यार्ड में यह आग लगी है. अगलगी की घटना की जानकारी के बाद एनटीपीसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. वहीं आग बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है. जानकारी के अनुसार स्टॉक यार्ड में रखे रबर और प्लास्टिक के उपकरणो में शॉट सर्किट के कारण आग लगी है. आग की लपटो से निकल रहे धुएं से पूरा इलाका आग के धुंए से ढक गया है. वहीं आग लगने से परियोजना के 5 किलोमीटर के दायरे में लोगों को सांस लेने में काफी मुश्किल हो रही है.
रिपोर्ट. संतोष कुमार