दुमका (DUMKA): दुमका के सिदो कान्हु मुर्मू विश्विध्यालय के अधीन कुल 6 अंगीभूत महाविद्यालयों के प्रोफेसर इंचार्ज (प्रभारी प्रचार्य) को गुरुवार को विश्विध्यालय द्वारा राजभवन से प्राप्त एक पत्र के आलोक में बदल दिया गया है. इस सम्बन्ध में विश्विध्यालय के कुलसचिव डॉ बिनय कुमार सिन्हा द्वारा एक अधिसूचना जारी किया गया है. अधिसूचना के अनुसार डॉ राकेश कुमार को एस पी महिला महाविद्यालय, दुमका, डॉ एस आर रिजवी को साहेबगंज महाविद्यालय साहेबगंज , डॉ युगल झा को के के एम महाविद्यालय पाकुड़, डॉ कौशल को जामताड़ा महाविद्यालय जामताड़ा, नीलिमा वर्मा को ए एस महाविद्यालय देवघर और डॉ स्मृति कुमारी को गोड्डा महाविद्यालय गोड्डा का प्रभारी प्रचार्य बनया गया है.
ज्ञात हो उक्त महाविद्यालयों में सीनियर प्राध्यापकों के होते हुए जूनियर को प्रभारी प्रचार्य बनाने का आरोप विश्विध्यालय पर लागातार लग रहा था. ऐसे में अब वरीयता को ध्यान में रखते हुए विश्विध्यालय ने राजभवन के आदेश पर इन प्रध्यापकों की नियुक्ति प्रभारी प्रचार्य के रूप में किया है.
रिपोर्ट. पंचम झा