सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र के सीनी-गम्हरिया रेलवे स्टेशन के मध्य रायबासा और यशपुर रेलवे फाटक के बीच एक महिला का शव नग्न अवस्था में बरामद किया गया. शव के बारे में प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि महिला की हत्या कर शव को रेल पटरी पर फेंका गया है. शव का सिर, दोनों हाथ और छाती तक का हिस्सा गायब था, जिससे शव की पहचान नहीं हो पाई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
यह घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है, जब स्थानीय पुलिस को जानकारी मिली कि रेलवे ट्रैक के पास एक शव पड़ा है. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी.मामले की गहन जांच जारीपुलिस ने शव की पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं और हत्या की वजहों की जांच में जुट गई है.
हत्या की जताई जा रही है आशंका
इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शव की हालत देखकर यह स्पष्ट होता है कि महिला के साथ किसी प्रकार का अत्याचार किया गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस हर पहलू पर ध्यान दे रही है.पुलिस का कहना है कि शव की पहचान के बाद ही मामले में और जानकारी मिल सकेगी, जिससे हत्या के कारणों का खुलासा हो सके. पुलिस आस-पास के इलाकों में जानकारी जुटा रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल