धनबाद(DHANBAD): बोकारो जनरल अस्पताल के डीएनबी गर्ल्स हॉस्टल में महिला डॉक्टर की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई है. मामले का खुलासा तब हुआ जब रूम पार्टनर ड्यूटी ऑफ कर पहुंची. पाया कि भीतर से दरवाजा बंद है. काफी खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला. उसके बाद रूम पार्टनर ने इसकी सूचना अन्य लोगों को दी. उसके बाद दरवाजा तोड़कर लोग अंदर घुसे. तो देखें कि वह फंदे से लटकी हुई है.फिर उसे अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. बोकारो सेक्टर 4 थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह घटना रविवार की रात की बताई गई है.
Breaking: बोकारो जनरल अस्पताल के डीएनबी हॉस्टल में महिला डॉक्टर का शव मिलने से सनसनी

Published at:10 Mar 2025 09:49 AM (IST)