साहिबगंज(SAHIBGNAJ):साहिबगंज जिले में इन-दिनों पुलिस पस्त और अपराधी मस्त है,जिले में फिर एक बार अपराधियों का आतंक देखने को मिला है.जहां अपराधियों ने जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र पर स्तिथ हटिया परिसर के समीप पशुपालन विभाग के सामने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया है. मृतक की पहचान नवल कुमार के रुप में हुई है.
पढ़ें वारदात की क्या है वजह
वारदात की जानकारी देते हुए मृतक के चाचा गौतम कुमार ने बताया कि उनके बड़े भाई के मोबाइल पर फोन आया, और उन्हे हटिया परिसर बुलाया गया. किसी वजह से उनके बड़े भाई नहीं गये और अपने बेटे को भेज दिया.जिसके बाद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर गोली लगे युवक को तत्कालीन उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.वही डॉ के अनुसार मृतक नवल के बाएं सीने में गोली लगी है.आगे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर