साहिबगंज (SAHIBGANJ) : जिले में बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की है. तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के लालवान के समीप दो बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी शालिग्राम मंडल पर फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. मामले को लेकर बरहरवा डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि इस घटना में शालिग्राम मंडल की इलाज के दौरान मौत हो गई है, फिलहाल पुलिस वारदात से जुड़ी एक-एक कड़ी को जोड़कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर