पलामू (PALAMU): पलामू के हरिहरगंज में सोमवार की सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हुई. बताया जा रहा है कि अंबिकापुर से बिहार के आरा तक जाने वाली यात्री बस पलामू के हरिहरगंज में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें 40 से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है. वहीं घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची है. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.