रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विपक्षी पार्टी विभिन्न मुद्दों को लेकर सदन के अंदर सरकार को घेर रही है. जिससे सदन की कार्यवाही बाधित हो रही है, इसे देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही और बिरंची नारायण को सदन से निलंबित कर दिया गया.
विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों विधायकों को किया निलंबित
जानकारी के अनुसार सदन में तमाम विधायक अपने-अपने सवाल रख रहे थे. इस बीच बिल में आकर भानु प्रताप शाही और बिरंची नारायण हंगामा करने लगे जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें कई बार कहा कि आप जाकर अपनी सीट पर बैठ जाए. लेकिन लगातार सरकार के खिलाफ वे नारेबाजी कर रहे थे. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने दो विधायकों को निलंबित करने का फैसला सुना दिया. इसके बाद सदन में तमाम भाजपा के विधायक आक्रोशित दिखे और लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
बता दें कि विधानसभा शीतकालीन सत्र में भाजपा कई मुद्दों को लेकर सरकार से सवाल पूछ रही है. चाहे धीरज साहू का मामला हो नियोजन नीति का मामला हो या फिर युवाओं के रोजगार का इन तमाम मुद्दों पर सदन के बाहर और सदन के अंदर जमकर हंगामा विपक्ष के तमाम विधायक कर रहे हैं. पहले दिन से ही ऐसा चल रहा है,लेकिन आज तीसरा दिन है. सीधे तौर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कई बार कहा कि आप बैठ जाइए. लेकिन तमाम विधायक जो थे वह बैठने को तैयार नहीं थे, इसी कारण से उन्हें शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया.
तमाम भाजपा विधायक सदन से वर्कआउट
वहीं दूसरी ओर दोनों विधायक के निलंबित करने के बाद अन्य विधायक भी बिल में आकर प्रोटेस्ट करने लगे. इसके बाद भाजपा विधायक जीपी पटेल को भी निलंबित कर दिया गया. निलंबन के बाद से तमाम भाजपा के विधायक सदन से वर्कआउट कर सदन के बाहर अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा के नीचे बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. सीधे तौर पर आरोप लगा रहे हैं कि लोकतंत्र की हत्या इस सरकार में की जा रही है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन