बोकारो(BOKARO)- लेवी की मांग को लेकर अक्सर नक्सली संगठनों के द्वारा निर्माण कंपनी या ठेकेदार से लेवी की मांग होती रही है.इस तरह के कई मामले पिछले दिनों आए हैं. पुलिस ने कार्रवाई भी की है कुछ लोगों को पकड़ा भी है. कई स्थानों पर नक्सली कार्य स्थल पर उत्पात मचाते हैं.मशीनों को जला देते हैं. एक ताजा मामला बोकारो जिले से आया है.जिले के चतरोचट्टी में नक्सलियों ने निर्माण कंपनी के कार्यस्थल पर पहुंचकर मारपीट की है.
जानिए क्या है यह पूरा मामला
बोकारो जिले का उग्रवाद प्रभावित चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में एक पुल के निर्माण में लगी कंपनी के कार्य स्थल पर नक्सली संगठन के सदस्य पहुंच गए. जेसीबी मशीन के चालक से मुंशी के बारे में जानकारी मांगी. मुंशी कार्यस्थल पर उपलब्ध नहीं था. वहां पर मौजूद जेसीबी मशीन के चालक से फोन नंबर मांगा. चालक ने कहा कि उसके पास मुंशी का फोन नंबर नहीं है. 7-8 की संख्या में आए नक्सलियों ने जेसीबी मशीन के चालक की पिटाई शुरू कर दी. यह घटना चतरोचट्टी थाना के बड़की सीधवारा पंचायत के खखंडो गांव की है. यहां पर मोतियानाला में पुल का निर्माण हो रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.आसपास के क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना पूर्व से रही है.पुलिस और सुरक्षा बल की कार्रवाई होती रही है. लेकिन अचानक एक बार चुनाव के इस मौसम में नक्सलियों की यह करतूत सामने आई है. प्रशासन के लिए यह चिंता का विषय है.