रांची: मनीलांड्रिंग के मामले में मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार करने के बाद अब कोर्ट में पेश किया गया है. ईडी की विशेष अदालत में उन्हें पेश किया गया. ED ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड की माँग की. लेकिन कोर्ट ने छह दिन की रिमांड दी है. मालूम हो कि मंत्री आलमगीर आलम को बुधवार को छह घन्टे की पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद मेडिकल जांच कराई गई थी. और फिर रात उन्हें ईडी दफ्तर में ही रखा गया था. सुबह फिर मेडिकल टीम ईडी दफ्तर पहुंच कर स्वास्थ्य की जांच की. बाद में कोर्ट में पेश किया गया है.
ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद झारखंड की राजनीति में एक नया मोड़ा आ गया है. कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता पार्टी के विधायक दल के नेता और ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम के गिरफ्तारी के बाद झारखंड राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. 31 जनवरी को हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद Ed की ये दूसरी और बड़ी कार्रवाई है. ग़ौरतलब हो कि बुधवार को करीबन छह घंटे के पूछताछ के बाद Ed ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद मेडिकल टीम को बुलाकर उनकी स्वास्थ्य की जांच कराई गई थी.
यह भी पढ़ें
Big Breaking- कोर्ट में आलमगीर के समर्थकों ने की नारेबाजी, पुलिस के साथ नोकझोंक
रिपोर्ट: समीर हुसैन