रांची - जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र में टिट बोर्ड के पास एक बड़ा हादसा हुआ है जिसमें एक ट्रेलर ने ट्रक को पीछे से धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद पुलिस वहां पहुंचकर शव को बाहर निकाली. ट्रेलर टाटा से रांची की ओर जा रहा था.
जानिए इस हादसे के बारे में विस्तार से
तमर थाना क्षेत्र के टिकट मोड़ के पास दुर्घटना घटी है. प्रत्यक्ष सदस्यों के अनुसार टाटा की ओर से आ रहा ट्रेलर रोड पर खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दिया.टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया. इसमें सवार ड्राइवर और खलासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर तेज रफ्तार में था. चालक और खलासी का शव ट्रेलर में ही फस गया था.इसकी घटना स्थानीय थाना को दी गई लोगों के सहयोग से चालक और खलासी के शव को क्रेन की मदद से निकाला गया. पुलिस के अनुसार मृतक चालक तौफिक और खलासी अंसार खान राजस्थान के खरौदा का रहने वाला था.