रांची (RANCHI) राज्य भर के वकील हड़ताल को खत्म कर के न्यायिक कार्य में शामिल होंगे. काउंसिल के आदेश के बाद सोमवार 16 जनवरी से सभी वकील न्याय कार्य में शामिल होंगे. झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्ण और प्रवक्ता संजय विद्रोही ने यह जानकारी साझा की है. पिछले 1 सप्ताह से अधिक समय से झारखंड के लगभग 35000 से अधिक अधिवक्ता कार्य बहिष्कार पर थे.
आम जनता को झेलना पड़ा खामियाजा
बता दें कि झारखंड स्टेट बार काउंसिल के निर्देश पर सभी जिला अदालतों में वकील कोई न्यायिक कार्य नहीं कर रहे जबकि झारखंड हाई कोर्ट में कुछ वकील अदालत में उपस्थित हो रहे हैं लेकिन झारखंड में 6 जनवरी से न्यायिक कार्य ठप पड़ा हुआ है जिसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ा है, बीते गुरुवार को काउंसिल की बैठक में निर्णय लिया गया है, कि वकील न्यायिक कार्य के बहिष्कार को खत्म करते हुए कोर्ट की कार्यवाही में पूर्व की तरह शामिल होंगे.