रामगढ(RAMGADH):रामगढ जिले में आज पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. जहां दो जिलों की पुलिस मौके पर मौजुद रही. रामगढ़ के कुजू में हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक अपराधी का एनकाउंटर कर दिया है.अपराधी का नाम राहुल तुरी है, जिसने तीन दिन पहले विस्थापित नेता संतोष सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
साथियों के साथ छिपकर बैठा था राहुल तुरी
वहीं मौके पर दो रामगढ़ और हजारीबाग के एसपी मौजूद है.मिली जानकारी के अनुसार चरही पुलिस ने राहुल तुरी का एनकाउंटर किया है.ये पूरा मामला रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र अंतर्गत मुरपा बस्ती का है.जहां राहुल तुरी अपने अन्य साथियों के साथ छिपकर बैठा था.पुलिस ने राहुल के साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
रांची पुलिस का मोस्ट वांटेड था राहुल तुरी
कुख्यात राहुल तुरी रांची पुलिस का भी वांटेड था. उग्रवादी संगठन टीएसपीसी से अलग होकर राहुल ने आलोक गिरोह नाम का संगठन खड़ा किया था.रांची के बुढ़मू और खलारी इलाके में आगजनी और गोलीबारी की कई वारदातों को राहुल तुरी के द्वारा अंजाम दिया गया था.