रांची (RANCHI) : JBKSS के रांची लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो को रांची सिविल कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने आज यानी शुक्रवार को उन्हें सशर्त जमानत दे दी है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही JBKSS के रांची लोकसभा सीट के प्रत्याशी देवेंद्रनाथ महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. नामांकन करने पहुंचे देवेंद्र नाथ महतो को समाहरणालय से गिरफ्तार करने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया,जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था.
सरकारी काम में बाधा डालने का था मामला दर्ज
ज्ञात हो की देवेंद्र नाथ महतो के खिलाफ जेपीएससी कार्यालय का घेराव करने के दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की और सरकारी काम में बाधा डालने का केस लालपुर थाने में दर्ज था. उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हुआ था, लेकिन उन्होंने जमानत नहीं ली. जिसके बाद शनिवार को नामांकन करने पहुंचे लालपुर थाना कि पुलिस समाहरणालय में तैनात थी. जैसे ही देवेंद्र नाथ महतो समाहरणालय पहुंचे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
जयराम महतो को भी कोर्ट से मिली राहत
वहीं आपकों बता दें कि गिरिडीह से निर्दलीय उम्मीदवार जयराम महतो को रांची सिविल कोर्ट से अंतरिम राहत मिली है. अदालत ने इस मामले में जयराम महतो के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा दी है. अदालत ने मामले में पुलिस से केस डायरी कोर्ट में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. पिछले दिनों नामांकन के दौरान पुलिस जयराम महतो को गिरफ्तार करने पहुंची थी, लेकिन वे चकमा देकर वहां से निकल गए थे.