टीएनपी डेस्क (TNP DESK): चंपई सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, हेमंत सोरेन ने राज्यपाल के समक्ष सीएम बनने का दावा पेश करेंगे. उन्होंने राज्यपाल को विधायकों से प्राप्त समर्थन पत्र भी सौंपा है. कुछ देर पहले ही चम्पाई सोरेन राजभवन पहुंचे. उनके साथ हेमंत सोरेन समेत, गुलाम अहम मीर समेत कई वरीय नेता मौजूद थे. ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही हेमंत सोरेन शपथ लेकर सीएम पद संभालेंगे.
पांची महीने की सत्ता में काबिज थे चंपई सोरेन
बता दें कि पूर्व सीएम चंपई सोरेन पांच महीने झारखंड की सत्ता में काबिज थे. लेकिन जैसे ही हेमंत सोरन बेल से बाहर आए. उसके बाद से ही नेतृत्व परिवर्तन की बात दबी-दबी आवाज में गठबंधन के नेता कर रहे थे. जिसके बाद हेमंत सोरेन ने आज मुख्यमंत्री आवास में बैठक बुलाई थी. जिसके बाद नए विधायक दल के नेता के रूप में सभी विधायकों ने हेमंत सोरेन के नाम पर सहमति भरी. और हेमंत सोरेन को अपना नेता चुना. बताया जा रहा है कि गुरूवार को हेमंत सोरेन राज्यपाल को नई सरकार का लिस्ट सौपेंगे औऱ 13 वे मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. उनके साथ तमाम कैबिनेट के मंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे.
गठबंधन के फैसले के अनुसार किया काम- चंपई सोरेन
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए चंपाई सोरेन ने कहा कि गठबंधन का जो फैसला था उसी के अनुसार मैंने काम किया है. वहीं हेमंत सोरेन ने कहा कि चंपई जी ने अपनी बात कह दी है. ये गठबंधन का फैसला है.
तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन
बता दें कि 13 जुलाई 2013 को हेमंत सोरेन ने झारखंड के नौवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. हेमंत को कांग्रेस, आरजेडी, अन्य छोटे दलों के तीन और चार निर्दलीय विधायकों समेत कुल 43 विधायकों का समर्थन मिला था. जिसके बाद 2014 विधानसभा के चुनाव में जेएमएम दूसरे नंबर की पार्टी बनी और हेमंत सोरेन नेता प्रतिपक्ष बनाए गए. 2014 से 2019 तक हुए अलग-अलग आंदोलनों के बाद उनके राजनीतिक कद में इजाफा हुआ. जिसके बाद 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद राज्य में बनी महागठबंधन की सरकार की कमान हेमंत सोरेन को सौंपी गई. उन्होंने 29 दिसंबर 2019 को दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और अब 2024 में तीसरी बार विपक्ष की तमाम कोशिशों के बावजूद हेमंत झारखंड के 13 वें मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे