हजारीबाग(HAZARIBAGH ): - जिले में एक बड़ी आपराधिक घटना हुई है. यहां पर एक व्यक्ति को सर में गोली मार दी गई. अपराधियों ने इस घटना को हजारीबाग झील के समीप अंजाम दिया है. पुलिस छानबीन कर रही है. यह व्यक्ति एक जन प्रतिनिधि का पति था. इस घटना को लेकर पुलिस की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
प्रमुख के पति की हत्या के बारे में जानिए विस्तार से
हजारीबाग जिले के कटकम दाग की महिला प्रमुख के पति उदय साव को अपराधियों ने बहुत नजदीक से सिर में गोली मार दी. यह घटना हजारीबाग झील के समीप घटी है. घटना से क्षेत्र में अफरातफरी फैल गई. गोली लगने से घायल प्रमुख के पति उदय साहब को अस्पताल पहुंचाया गया. आरोग्यं हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अरविंद सिंह अस्पताल पहुंचे पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अपराधियों की धार प्रकरण के लिए छापेमारी की जा रही है. उदय साव के बारे में उन्होंने कहा कि वह जमीन का काम करते थे. वैसे यह अभी नहीं कहा जा सकता कि अपराधियों ने किस कारण से उनकी हत्या की है.