साहिबगंज(SAHEBGANJ): जिले में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले फिर एक उग्रवादियों ने गोड्डा जिले के ललमटिया को फरक्का से जोड़ने वाली एमजी आर रेलवे लाइन को बम से उड़ा दिया है.वहीं बीते रात्रि बम धमाके के वजह से एमजीआर रेलवे लाइन दो भागों में बंट गया है.स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि रात्रि को बम धमाके की गूंज से पूरा इलाका दहशत में आ गया है.
वहीं घटनास्थल पर रेलवे लाइन को बम से उड़ाने के लिए परिणामस्वरूप रेलवे ट्रैक पर तीन फुट गहरा गड्ढा बन गया है और ट्रैक के अवशेष लगभग 39 मीटर दूर गिरे हैं. यह पूरा घटना रांगा घुट्टु गाँव के पास पोल संख्या 40/1 के समीप का है.
धमाके के सुरक्षा के दृष्टिकोण से सौभाग्यवश, घटना में किसी भी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.घटनास्थल पर स्थित पोल संख्या 42/02 पर कोयला लोड रेल गाड़ी खड़ी है,जिससे जान-माल के नुकसान की आशंका कम हुई है.
बम धमाके की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही बड़हरवा डीएसपी मंगल सिंह जामुदा, एनटीपीसी के असिस्टेंट इंजीनियर शरबत हुसैन, और जूनियर इंजीनियर देवायान बरहेट थाना प्रभारी पवन यादव दलबल के साथ पहुँचकर स्थिति का जा यजा लिया और घटना की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस को 15 मीटर की दूरी पर ब्लास्ट में उपयोग किए गए तार मिले हैं,जिनके निशानदे ही पर पुलिस ने जांच की दायरा को आगे बढ़ा दिया है.
विधानसभा चुनाव से पहले बम धमाका होने से उठने लगा है कई सवाल
भले ही इस घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है,लेकिन संभावित उपद्रवियों की गतिविधियों पर पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है. हालांकि घटनास्थल से कई सबूतों के आधार पर पुलिस ने जाँच की दायरा को आगे बढ़ा दिया है.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर साहिबगंज