रांची (RANCHI) : बड़गाईं अंचलाधिकारी शिवशंकर पांडेय को सदर सीओ का प्रभार मिला है. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने दाखिल-खारिज, सर्टिफिकेट व अन्य ऑनलाइन कार्य को लेकर ऑफिस आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
बताते चलें कि 2 जनवरी को रांची सदर अंचल के सीओ मुंशी राम को 37 हजार रुपये रिश्वत लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही एसीबी ने सीओ के दफ्तर में छापेमारी कर 11 लाख रुपये जब्त किए थे. गौरतलब है कि अंचल अधिकारी ने जमीन की मापी के लिए रिश्वत मांगी थी. मामले को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने एसीबी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की जानकारी भी दी थी.
डीजीपी ने बताया कि मुंशी राम एक व्यक्ति से जमीन मापने के नाम पर पैसे की मांग कर रहा था. पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी से की. जिसके बाद टीम बनाकर कार्रवाई की गई. शुरुआत में ज्यादा पैसे मांगे गए. लेकिन अंत में 37 हजार में सौदा तय हुआ. जिसके बाद जाल बिछाया गया और अंचल अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी में मुंशी राम के ठिकानों से 11 लाख से ज्यादा कैश और दस्तावेज बरामद किए गए. डीजीपी ने कहा कि राज्य में किसी भी कार्यालय में अगर कोई रिश्वत मांगता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.