रांची(RANCHI): - झारखंड सरकार के उत्पाद विभाग में सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए फिर से दौड़ परीक्षा शुरू हुई.शारीरिक क्षमता की परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन यह पिछले 2 सितंबर को कई अभ्यर्थियों की मौत के बाद दौड़ परीक्षा पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन दोबारा इसकी शुरुआत 10 सितंबर से शुरू हुई.ताजा जानकारी के अनुसार एक और अभ्यर्थी की मौत हो गई वह रिम्स में बीमार पड़ने के बाद इलाजरत था. सरकारी आंकड़ों के अनुसार मरने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अब 14 हो गई है.
जानिए कहां का रहने वाला था अभ्यर्थी
शनिवार सुबह लगभग 5.30 बजे मुरामुला सुराय्या की मौत हो गई. रिम्स में उनका इलाज चल रहा था. जमशेदपुर के बर्मा माइंस का रहने वाला अभ्यर्थी का फिजिकल टेस्ट 12 सितंबर को रांची के स्मार्ट सिटी परिक्षेत्र में रखा गया था. तबीयत खराब होने के बाद उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था.