गिरिडीह: डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है रविवार के शाम चुनाव प्रचार खत्म हो गया 5 सितंबर को मतदान होना है. 8 सितंबर को मतगणना होगी.इस चुनाव के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जबरदस्त आरोप प्रत्यारोप और हमले हुए. एनडीए के नेताओं ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान भाजपा और आजसू नेताओं को परेशान किया गया. कभी होटल में छापेमारी की गई तो कभी आवास पर.
ताजा छापेमारी के संबंध में जानिए
हम आपको बता दें कि रविवार की रात पुलिस ने गिरिडीह स्थित आजसू सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के आवास पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि बेरमो थाना की पुलिस बड़ी संख्या में संसद के आवास पहुंची. आवास की छानबीन की गई. सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो के अनुसार पुलिस वाले संसद को खोज रहे थे. इधर भाजपा नेता आदित्य साहू ने कहा कि सरकार ने सरकारी मशीनरी का कथित रूप से दुरुपयोग किया है. भाजपा और आजसू नेताओं को निशाना बनाया गया. पैसा बांटने या अन्य और आप लगाते हुए परेशान किया गया. जबकि कुछ भी नहीं मिला. उधर झारखंड मुक्ति मोर्चा का कहना है कि चुनाव के दौरान प्रशासनिक मशीनरी चुनाव आयोग के अधीन होती है. भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जो आवश्यक होता है वह प्रशासन करता है. वैसे चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद बाहर से डुमरी गए नेता क्षेत्र छोड़ दिए हैं.