धनबाद(DHANBAD): धनबाद जिला के निरसा और सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चरण की मतगणना के बाद दोनों जगह पर माले प्रत्याशी आगे-आगे चल रहे हैं. निरसा से माले के अरूप चटर्जी को 8,191 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा की अर्पण सैन गुप्ता को 3,348 वोट मिले हैं. वहीं, सिंदरी से भाजपा की तारा देवी को 4,086 वोट मिले हैं जबकि माले के बबलू महतो को 4400 वोट प्राप्त हुए हैं. वहीं, धनबाद से भाजपा के राज सिंहा बढ़त में हैं. राज सिंहा को 6,184 वोट मिले हैं तो कांग्रेस के अजय दुबे को 3,360 वोट मिले है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो