धनबाद(DHANBAD): धनबाद के कारोबारियों की हड़ताल बुधवार को खत्म हो गई. उपायुक्त की अध्यक्षता और एस एसपी की मौजूदगी में धनबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स की देर शाम बैठक हुई .बैठक के बाद हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया गया. अधिकारियों ने चैंबर के की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें भरोसा दिया कि उनकी सुरक्षा के लिए जिला और पुलिस प्रशासन काम कर रहा है. जल्दी परिणाम निकल जाएंगे. उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक ने चैंबर को भरोसा दिया कि सुरक्षा के कुछ नए तरीके अख्तियार किया जा रहे हैं. जिसे धनबाद की सुरक्षा बढ़ेगी. धनबाद जिले के 52 चैंबर के लोग शनिवार को बैंक मोड़ में फायरिंग से आक्रोशित थे.
दीपक अग्रवाल को प्रिंस खान के गुर्गों ने गोली मार दी थी. उसके खिलाफ आक्रोश था. हालांकि आक्रोश तो पिछले कई महीनो से था. इधर पुलिस ने गोली कांड के चार अपराधियों सहित कुल 7 को गिरफ्तार किया है. एस एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी बुधवार को दी.
रिपोर्ट:धनबाद ब्यूरो