टीएनपी डेस्क: पलामू में कस्तूरबा विद्यालय की लेखापाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पलामू के पाटन स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में लेखापाल प्रियंका कुमारी कार्यरत थीं. बुधवार की दोपहर उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
वहीं इस घटना के बाद कुछ लोगों का कहना है कि पारिवारिक विवाद में आत्महत्या की गई है तो वही कुछ लोग अन्य कारण भी बता रहे हैं. हालांकि असल खुलासा तो पुलिस जांच में ही होगा. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट या अन्य साक्ष्य नहीं मिले हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.